अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन के निर्देशों के तहत, जिले में विशेष अभियान चलाया गया। जिसमे 15 से 18 सितंबर 2024 के बीच अंबिकापुर में यातायात पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने, अत्यधिक तेज गति, अवैध साइलेंसर का उपयोग, असंवैधानिक पार्किंग, ब्लैक फिल्म का प्रयोग, ट्रिपल सवारी, बिना दस्तावेज, और बिना नंबर प्लेट जैसे उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई की। मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत किए गए इस अभियान में कुल 94 प्रकरणों में 1,14,350 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।