अम्बिकापुर: राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढंग से मनाने के लिए कहा गया है। इस हेतु राज्य शासन द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जारी दिशा-निर्देश के अनुसार सभी शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना है। राजधानी सहित सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित समारोह में स्थानीय पुलिस ग्राउंड में प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का वितरण किया जाएगा। समारोह स्थल पर यथा समय रंगीन गुब्बारे उड़ाए जाएंगे। जिले के प्रत्येक तहसील/जनपद पंचायत मुख्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन होगा। जनपद पंचायत मुख्यालयों में संबधित जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तत्पश्चात राष्ट्रगान का गायन होगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रात्रि को सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों में रोशनी की जाएगी। विभिन्न विभाग के शासकीय कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों को एकत्रित कर ध्वजारोहण किया जाएगा तत्पश्चात सामूहिक रुप से जन-गण-मन गाया जाएगा। महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन होगा। समारोह के दौरान कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा।

सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा राज्यपाल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव, जनसंपर्क विभाग के सचिव, इंद्रावती भवन के नोडल अधिकारी, समस्त आयोग/ मंडल/ निगम/ बोर्ड/ प्राधिकरण के सचिव सहित सभी मंत्रियों के सचिव एवं सह सचिव, संसदीय सचिव को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!