अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशन तथा सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्डों मे विशेषकर पिछड़ी जनजाति पण्डो एवं पहाड़ी कोरवा बाहुल्य क्षेत्र मे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मोबाइल हेल्थ क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को मेडिकल टीम ने 40 डिग्री तापमान की कड़कड़ाती धूप में करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर मैनपाट के दूरस्थ ग्राम सिंघढोढ़ी पहुंची और इमली पेड़ की छांव में शिविर लगाया। शिविर में पहाड़ी कोरवा एवं पण्डो जनजाति के कुल 63 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार किया गया जिसमे मलेरिया टेस्ट 8, शुगर टेस्ट 28, बीपी 17, यूपीटी टेस्ट 6, एचबी टेस्ट 5, शुगर पेशेंट 4, एनिमिक 2, बुखार के 10, कमजोरी 8, गर्भवती 4, टीबी सस्पेक्टेड 2 और खुजली के 4 मरीजों का जांच सह उपचार किया गया।

शिविर के माध्यम से लोगों का निःशुल्क ईलाज कर दवा वितरण किया गया। ग्रामीणों को मौसमी बीमारी से सावधान रहने तथा अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की समझाइश दी गई। अपने गांव में निःशुल्क दवा तथा ईलाज की सुविधा पाकर ग्रामीण खुश हुए। वे अपने तथा अपने परिवार के लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने बड़ी संख्या में पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि मैनपाट विकासखण्ड के सिंघढोढ़ी एक पहुंचविहीन व दूरस्थ गांव है जो जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से लगभग 95 किमी की दूरी पर जंगल के बीचो-बीच स्थित है। मेडिकल टीम ने पगडंडी पर चल कर यहां शिविर लगाया ।

शिविर में आरएमए संजय गुप्ता, स्टाफ़ नर्स तनुजा राज, लैब तकनीशियन विपिन तिवारी, एलएचवी क्रिस्टीना एक्का, एएनएम रूपा सिंह तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!