अंबिकापुर: कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर रक्षाबंधन त्यौहार के सीजन में नकली खोवा तथा गुणवत्ताहीन मिठाई की बिक्री की संभावना हो सकती है जिसके लिए समस्त मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा लरंग साय चौक स्थित महामाया स्वीट्स का जांच कर मिठाई का सैंपल लेकर नमूना जांच के लिए भेजा गया।
एस.डी.एम. अम्बिकापुर प्रदीप साहू ने बताया कि महामाया स्वीट्स में गुणवत्ताहीन लड्डू बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम को उक्त प्रतिष्ठान के लड्डू एवं अन्य मिठाई की जांच करने के निर्देश दिए। निर्देश पर टीम के द्वारा खाद्य नमूनों को जब्त कर परीक्षण एवं विश्लेषण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया।