अंबिकापुर: जिले के नवपदस्थ कलेक्टर कुंदन कुमार (भा. प्र. से.) एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु. से. ) के द्वारा अंबिकापुर शहर के यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं आम नागरिकों के बेहतर आवागमन के उद्देश्य से शहर के विभिन्न चौक चौराहो, भीड़ भाड़ वाले स्थान एवं शहर के विभिन्न पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया, आज नगर के चौपाटी, गुदरी बाजार, शहीद अब्दुल हामिद चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, जिला हॉस्पिटल, संगम चौक एवं शहर के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया गया, जो चौपाटी मे पार्किंग स्थल को दुरुस्त करने, गुदरी बाजार मे वन वे की व्यवस्था करने, फोर व्हीलर नो इंट्री जोन बनाने, रिंग रोड मे खड़े बेतरतीब वाहनों के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने सभी ट्रांसपोर्टर एवं वाहन मालिकों को, आम नागरिकों को सड़क दुर्घटना से बचाने हेतु अपने वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर मे खड़ा करने की व्यवस्था करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया, एवं नियमो का पालन नहीं करने पर एवं सड़क दुर्घटना होने पर ट्रांसपोटरी एवं वाहन मालिकों पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, बेतरतीब खड़े वाहनों पर चलानी कार्यवाही कर न्यायालय पेश करने की हिदायत दी गई एवं जिले मे प्रमुख चौक चौराहो पर सी. सी. टी. वी. लगवाने के लिए स्थान चिन्हित कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों के ट्रैफिक व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए गए, जिससे आम नागरिकों को आवागमन की सुविधा हो, और ट्रैफिक जाम की समस्या ना हो।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, एसडीएम प्रदीप साहू, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन, रक्षित निरीक्षक एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक जयराम चरमाको, गांधीनगर थाना प्रभारी एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, मणिपुर चौकी प्रभारी सरफराज फ़िरदौसी सहित नगर निगम, राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।