अम्बिकापुर: राशन लेने जाने 6 किलोमीटर की दूरी तय करने की समस्या का समाधान लेकर आये ग्रामीणों को कलेक्टर कुन्दन कुमार की संवेदनशीलता व दिलेरी खूब भाया। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या का न सिर्फ समाधान किया बल्कि उन्हें समोसा खिला कर उनकी गाड़ी का किराया दिलवाकर विदा किया।

दरअसल दरिमा तहसील के बड़ादमाली के आश्रित ग्राम पाकजाम के ग्रामीण विगत दिनों राशन लेने जाने लंबी दूरी तय करने की समस्या को लेकर कलेक्टर को अवगत कराने आये थे। ग्रामीण कलेक्टर कक्ष के बाहर इंतजार कर रहे थे उसी समय कलेक्टर कुंदन कुमार कक्ष में प्रवेश कर ही रहे थे तब उनकी नजर ग्रामीणों और खासकर काफी संख्या में आवेदन लेकर पहुंची महिलाओं पर पड़ी। कलेक्टर ने सीधे उनकी तरफ रुख किया और उनकी समस्या पूछी। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि राशन दुकान उनके गांव में नहीं होने से करीब 6 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। राशन दुकान खोलने की मांग कई बार कर चुके हैं लेकिन अब तक इस ओर कोई पहल नहीं हुआ है। ग्रामीणों की समस्या सुनकर कलेक्टर ने सीधे खाद्य अधिकारी श्री रविंद्र सोनी को मौके पर तलब कर निर्देशित किया कि खुद ग्रामीणों के गांव जाकर देखें और राशन दुकान की व्यवस्था करें। कलेक्टर ने ग्रामीणों से पूछा कि यहां तक कैसे आए हैं, खाना खाया कि नही? लोगों ने बताया कि किराए पर गाड़ी लेकर आये है। तब कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि न केकल ग्रामीणों की गाड़ी का किराया दें बल्कि सभी ग्रामीणों को समोसा खिला कर विदा करें। कलेक्टर के इस संवेदनशीलता से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे और उन्हें अपनी समस्या का समाधान होने की उम्मीद जगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!