अम्बिकापुर: राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा अभियान सरगुजा 06 से 14 वर्श के सभी बच्चों को शाला प्रवेश कराते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। इसी तारतम्य में शिक्षकों द्वारा कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक कुंदन कुमार के निर्देशानुसार शाला त्यागी बच्चों का सर्वे कर उन्हें विद्यालयों में प्रवेश कराया जा रहा है तथा अतिरिक्त समय देकर उनके पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई की जा रही है। बच्चों तथा उनके अभिभावकों को शिक्षा की महत्ता की समझाइश दी गई जिससे बच्चों में आगे पढ़ने की इच्छा जागृत हुई। अब तक 80 छात्र-छात्राएं को पुनः विद्यालय में प्रवेश कराया गया है। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उनके शाला छोड़ने के कारण पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित कर की जा रही है।

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामपुर में पढ़ने वाली दो छात्राओं संध्या कुमारी व सोनी कुमारी अम्बिकापुर से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रामपुर के पूर्व माध्यमिक शाला रामपुर में प्रवेश दिया गया था। उनके पिता छड़ फैक्ट्री में काम करके अपना व परिवार का गुजर बसर कर रहे थे परंतु कोरोना का प्रभाव उनके जीवन को प्रभावित किया। फैक्ट्री बंद कर दिया गया, जिसके कारण उनके पिता रामनारायण सिंह को अक्टूबर के अंत में अपने परिवार को लेकर अपने गृह ग्राम जाना पड़ा। इसका प्रभाव बच्चों पर भी पड़ा और उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा। पूर्व माध्यमिक शाला रामपुर के प्रधान पाठक रविन्द्र कुमार सिंह राणा व कक्षा शिक्षक गीता सराठे उनसे लगातार संपर्क करने का प्रयास करते रहे जिससे वे रामपुर में जिनके घर में किराए से रहते थे उनके माध्यम से उनसे संपर्क हो पाया। उन्हें बच्चियों की शिक्षा के विषय में कक्षा शिक्षिका द्वारा समझाया गया कि बालिकाओं की शिक्षा कितनी जरूरी है। लगातार संपर्क एवं समझाइश के बाद पिता को कुछ समझ में आया और उन्होंने आश्वासन दिया कि फरवरी 2022 तक वे वापस आ जायेंगे।

अंततः फरवरी 2022 का समय आ गया। उनके आने की सूचना मिलते ही पुनः शिक्षकों के द्वारा उनसे सम्पर्क किया गया और पिता द्वारा अपने कहे अनुसार अपनी दोनों पुत्रियों को शाला वापसी कराते हुए शाला भेजा गया। अब दोनों छात्राएं पुनः शाला में आने लगी हैं। शाला की सभी शिक्षिकाओं द्वारा उनके अनुपस्थिति के दिनों की पढ़ाई को पूरा कराने का प्रयास किया गया और अप्रैल माह की मुख्य परीक्षा में उन्हें शामिल कराया गया। वर्तमान में दोनों छात्राएं संध्या कुमारी व सोनी कुमारी शाला में नियमित रूप से कक्षा 8वीं में अध्ययनरत हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!