अम्बिकापुर: मैनपाट के आदिवासी बाहुल्य गांव में ग्रामीणों को हंड़िया शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से बचाने के लिए कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर आबकारी एवं पुलिस विभाग के द्वारा हंड़िया तोड़ अभियान चलाया गया।
जिला आबकारी अधिकारी नवनीत तिवारी ने बताया कि मैनपाट के आदिवासी बाहुल्य गांव में आबकारी विभाग के द्वारा घर-घर जाकर मदिरा व हंडिया के संबंध में जांच की गई। मौके पर जब्त हंड़िया मदिरा का नष्टीकरण कर निपटान किया गया। ग्रामवासियों से चर्चा कर उन्हें मादक पेय पदार्थ के निर्माण एवं सेवन से संबंधित प्रभावों एवं जोखिमों को बताते हुए समझाइश दी गई और मादक पेय पदार्थ नहीं बनाने की अपील की गई। इस दौरान शराब बनाने वाले व्यक्तियों की सूची तहसीलदार मैनपाट को दी गई।