आशीष कुमार गुप्ता
अंबिकापुर /सेदम: सरगुजा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कश्यप ऑटो डील के सामने सांतिपारा बतौली मुख्य मार्ग में दो ट्रक के आमने सामने भिड़ंत से दोनों ट्रक के परखचचे उड़े जिससे मुख्य मर्ग में जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसे बतौली पुलिस की निगरानी में आवागमन सुचारू रूप से चालू किया गया।फिलहाल ट्रक के ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं
सोमवार सुबह 7.30 बजे तेज़ रफ़्तार ट्रक क्रमांक सीजी 15 1335 सूरजपुर से गेहूं लोड कर सीतापुर के प्रतापगढ़ जा रहा था जो राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सांतिपारा के मुख्य मार्ग में सामने से आ रही कोयला लोड ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीवी 9972 को सामने से टक्कर मार दिया जिसे कोयला लोड ट्रक सांतिपारा के सड़क किनारे स्थित रोहित लकड़ा के घर में जा घुसा। इस भयंकर टक्कर से दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए देखते ही देखते लोगों का घटनास्थल में भीड़ लग गई ग्रामीणों के सहयोग से ड्राइवर खलासी को निकाला गया इतना भीषण हादसा होने के बाद भी दोनों ट्रक ड्राइवर खलासी सुरक्षित है।
गेहूं लोड तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर भुनेश्वर पिता भगवान राम की लापरवाही से यह घटना घटित हुई है जो बता रहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क किनारे गिट्टी रखे रहने से वह गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया जो घटना का कारण बना।
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 शांतिपारा कश्यप ऑटो डील के सामने मुख्य मार्ग में एक हाईबा गिट्टी मुख्य मार्ग के किनारे असुरक्षित ढंग से रखा हुआ है जिससे आवागमन करने हेतु लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जो दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं सड़क किनारे स्थित निवासी ग्रामीण जन घर निर्माण हेतु निर्माण सामग्री रखने से दुर्घटना का कारण बनते हैं जिन्हें अधिकारियों द्वारा समझाइश भी नहीं दिया जाता है जिससे आवागमन करने हेतु लोगों को व्यवधान उत्पन्न होता है