अंबिकापुर: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर मे जिले के सभी राजपात्रित अधिकारियो एवं थाना /चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई, बैठक के दौरान फर्जी चिटफण्ड कंपनियों के डायरेक्टरो के विरुद्ध सख्त कायवाही करने एवं जप्त सम्पति कुर्की की प्रक्रिया कर निवेशको का पैसा वापस दिलाने दिशा निर्देश दिए गए, विवादित मामलो मे अधिक से अधिक बाउंडओवर की कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जुआ सट्टा, अवैध मादक पदार्थो पर नकेल कसने अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, समस्त थाना प्रभारियों को विजिबल पुलिसिंग अंतर्गत स्वयं संध्या पेट्रोलिंग एवं रात्रि गस्त पर स्टाप के साथ निकलने, विशेष चेकिंग अभियान चलाने एवं त्यौहारो के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु यातायात प्रभारी को नगर निगम के साथ संपर्क मे रहकर व्यस्ततम मार्गो के दुकानों के बाहर रखे सामानो को हटाने निर्देशित किया गया ताकि आमनागरिकों को आवागमन कि सुलभ सुविधा प्राप्त हो सके, रिंग रोड एवं व्यस्ततम मार्गो मे खड़े वाहनो पर चालानी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

जिले मे सड़क दुर्घटना मे कमी लाने, जनहानी को रोकने हेतु पिकअप या अन्य माल ढुलाई वाहनो मे लोगो को बैठाकर ले जाने वाले वाहनो पर सख्त कार्यवाही करने थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया, बैठक मे लंबित प्रकरणो की समीक्षा, गुम इंसान, मर्ग, शिकायत निकाल, के सम्बन्ध मे त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने में सक्रिय होकर कार्य करने वाले अधिकारियो/ कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं फिट कॉप फिट सिटी के तहत वजन कम करने वाले अधिकारियो /कर्मचारियों को भी प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गए भविष्य मे भी लगातार उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

अपराध समीक्षा बैठक मे नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक एस.एस. पैकरा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल उप पुलिस अधीक्षक एम. आर. कश्यप,उप पुलिस अधीक्षक कामता प्रसाद दीवान, उप पुलिस अधीक्षक इमानुएल लकड़ा थाना प्रभारी अंबिकापुर रुपेश नारंग, थाना प्रभारी गांधीनगर कलीम खान, स्टेनो फबियानुस तिर्की ,रीडर अजीत मिश्रा एवं समस्त थाना /चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन स्टाप शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!