अंबिकापुर: स्वर्णकार भवन कैलाश मोड में सरगुजा “युवा” स्वर्णकार समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में पूर्व सरगुजा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष व संरक्षक अखिलेश सोनी एवं वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र सोनी के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ।सम्मान समारोह मे अखिलेश सोनी ने कहां की स्वर्णकार समाज में बड़े-बड़े शोरूम मालिक के साथ सर्वाधिक संख्या कारीगर, गरीब तबके का है। यहां तक की बड़े-बड़े शहरों में जितने भी ज्वेलरी शोरूम हैं। उनके मालिक स्वर्णकार नहीं है अर्थात अधिक संख्या मजदूर वर्ग के हैं। इन कमजोर वर्ग के बीच जाकर उन्हें सहायता, सबलता प्रदान कर संगठित करें तभी समाज मजबूत होगा। इसे ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश सरकार स्वर्ण कला बोर्ड स्थापना की घोषणा की है। ऐसा छत्तीसगढ़ सरकार में भी होना चाहिए। स्वर्णकार समाज द्वारा यह मांग आवश्यक है। यह कार्य युवाओं के बिना सहभागिता के संभव नहीं है।सरगुजा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने कहा स्वर्णकार समाज के प्रत्येक घर संपर्क बनाकर महिला एवं युवा टीम के साथ समाज को सुदृढ़ व सशक्त बनाएंगे।
अधिवक्ता डी.के. सोनी प्रदेश महासचिव स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग व युवाओं के साथ प्रत्येक परिवार में संपर्क बनाकर सर्वप्रथम सर्वे कार्य कराया जाएगा तथा समाज के गरीब वर्ग के लोगो के लिय निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य के संबध में मदद किया जाएगा तथा निर्धन परिवार की कन्या का विवाह का भी आयोजन किया जाएगा, साथ ही साथ स्वर्णकार समाज को एक साथ लाने का प्रयास किया जायेगा तथा छत्तीस गढ़ में स्वर्णकला बोर्ड की स्थापना किए जाने की मांग शासन से किया जाएगा, जिसके लिए स्वर्णकार समाज की एक जुटता को दिखाने के लिय हम एक विशाल स्वर्णकार समाज का सम्मेलन सरगुजा जिले में करेंगे, जिसमे स्वर्णकार समाज के प्रदेश और देश का प्रतिनिधित्व करने वाले पदाधिकारियों को भी निमंत्रण दिया जायेगा। समाज के वरिष्ठ मुद्रिका सोनी, रामचंद्र सोनी, शालिग्राम सोनी, राजेश सोनी, अखिलेश सोनी नमनाकला ने भी संबोधित किया।
सरगुजा युवा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष जितेंद्र सोनी ने अपने कार्यकारिणी की घोषणा की ?
संरक्षक निलेश सोनी, मनोज सोनी, संजय सोनी, राजेश सोनी, संदीप सोनी सिंधु ,मनोज सोनी सीकू, सुरेंद्र सोनी पप्पू। उपाध्यक्ष राहुल सोनी बाबू, सुरेंद्र सोनी केदारपुर, सोनू सोनी, अरविंद सोनी, वीर सोनी, अखिलेश सोनी सीतापुर, दीपक सोनी मायापुर। महासचिव ओपी अजय सोनी सत्तीपारा, सचिव रिशु सोनी, मनीष सोनी रानू, अनुराग सोनी मैनपाट, प्रकाश सोनी (भोला) उदयपुर मुकेश सोनी रिंग रोड,. सहसचिव अजय सोनी (बिनिया, लखनपुर), आकाश सोनी नमना, प्रतीक सोनी (लक्की) सीतापुर, सचिन सोनी (लुण्ड्रा)। कोषाध्यक्ष सोनी बल्लू। सहकोषाध्यक्ष विशाल सोनी केनाबंध। प्रमुखसलाहकार– सीतेंद्र सोनी नमनाकला प्रमोद सोनी लटोरी, अरुण सोनी लुण्ड्रा। कानूनी सलाहकार विकास सोनी दर्रीपारा। कार्यक्रम प्रभारी रोहित सोनी गोलू, अमित सोनी घुटरापारा, आकाश सोनी लड्डू, शशि सोनी, नीरज सोनी, संतन सोनी अविनाश सोनी कैलाश मोड़, मीडिया प्रभारी मनीष सोनी घुटरापारा, सोशल मीडिया प्रभारी पीयूष सोनी। प्रचार प्रसार प्रमुख शुभम सोनी। सह प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप सोनी (टुनटुन)।कार्यसमिति सदस्य अभिषेक सोनी, दीपक सोनी, राहुल सोनी, नीरज सोनी कल्याणपुर, आशीष सोनी, रवि सोनी, दीपक सोनी सत्तीपारा, मनीष सोनी मोनू, सत्यम सोनी, जीवित सोनी, रंजीत सोनी, अनुराग सोनी, शुभम सोनी, अमित सोनी, अजय सोनी अज्जू, जीतू सोनी, आकाश सोनी विश्वजीत सोनी चांदनी चौक। सभी पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि व वरिष्ठ जनों ने माला पहना कर सम्मान किया। इस कार्यक्रम में प्रमोद सोनी, अशोक सोनी, मनोज सोनी, रविंद्र सोनी, अरुण सोनी, सुरेश सोनी, महेश सोनी, मनीष सोनी, नीरज सोनी, मुरारी सोनी, विष्णु सोनी, दिलीप सोनी, प्रकाश सोनी सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।