सरगुजा के ही सरवर एक्का ने भी जीता नेशनल प्रो टाइटल विनर का खिताब
किकबाक्सिंग इंडिया लीग में पश्चिम बंगाल, असम और हरियाणा के खिलाड़ियों से हुई भिड़ंत
सी के एल- छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुए थे चयनित
अंबिकापुर: वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तकनीकी सहयोग एवं किकबाक्सिंग इंडिया लीग के मार्गदर्शन में पश्चिम बंगाल किकबाक्सिंग एसोसियेशन द्वारा नेशनल प्रो किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 2 से 5 जून तक सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के सीनियर एवं वरीयता तथा पदक प्राप्त महिला पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
किकबाक्सिंग एसोसियेशन आफ छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि राज्य एसोसियेशन द्वारा आयोजित सी के एल छत्तीसगढ किकबाक्सिंग लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किकबाक्सिंग इंडिया लीग के लिए राज्य के खिलाड़ियों का चयन किया गया था। उक्त प्रतियोगिता राज्य की पांच सदस्य टीम ने एसोसियेशन के महासचिव आकाश गुरुदीवान के साथ हिस्सा लिया। जिसमे पुरुष वर्ग में आकाश मौर्या, जयंत दास, सरवर एक्का तथा महिला वर्ग में उमा कौशिक एवं स्वाति राजवाड़े ने अलग अलग वजन वर्ग में मैनेजर रघुनाथ नायक के साथ
भाग लिया।
महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में महिला वर्ग में सरगुजा जिले को स्वाति राजवाड़े ने 60 किग्रा वजन वर्ग लोकीक इवेंट में बंगाल और हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल जीता एवं नेशनल टाइटल बेल्ट जितने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी। इसी प्रकार सरगुजा के ही सरवर एक्का ने 54 किग्रा बंगाल एवं असम के खिलाड़ियों को हराकर टाइटल जीता। फेडरेशन की ओर से दोनो किकबाकसर को टाइटल बेल्ट एवं 15000-15000 रु नगद राशि से सम्मानित किया गया। लीग में सम्मिलित राज्य के अन्य खिलाड़ी आकाश मौर्या, जयंत दास, उमा कौशिक ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
राज्य के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर किकबाक्सिंग एसोसियेशन आफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, संतोष निर्मलकर, मनीष बाग, अमरदीप सिंह, चंदन टोप्पो, रोशन सोनी, अमन सोनी, रघुनाथ नायक, कुलदीप सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी जुनैद आलम, पूजा पांडेय , प्रभात साहू, अशोक साहू, अंकुश लाल यादव, शुभम यादव, रमेश साहू, मयंक डडसेना, लोकिता चौहान, विश्वजीत, नकुल साहू, शुभम दास ने शुभकामनाएं दी है।