अंबिकापुर: आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिले मे सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात बॉर्डर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रो मे कड़ी नाकाबन्दी की प्रभावी व्यवस्था सरगुजा पुलिस द्वारा की गई हैं। पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा द्वारा बॉर्डर चेक पोस्ट सहित नाकाबंदी की व्यवस्था का आकलन करने एवं सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात अधिकारियो कर्मचारियों की सतर्कता जाँचने स्वयं मौक़े पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सर्वप्रथम अंबिकापुर सूरजपुर रोड स्तिथ कालीघाट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षक किया गया निरीक्षण मे अधिकारियो कर्मचारियों से आदर्श आचार संहिता के दौरान सुरक्षा जांच मे बरते जाने वाली आवश्यक सावधानियों सहित चेक पोस्ट मे सुरक्षा जांच के दौरान अन्य प्रांतो एवं जिलों से आने वाले वाहनों का नंबर एवं वाहन चालक के नाम एवं पहचान दर्ज करने के निर्देश दिए गए, साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों को रोकने सख्त निर्देश दिए गए, इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा ड्यूटी मे तैनात चेक पोस्ट टीम के अधिकारियो कर्मचारियों को सतर्क रहकर सुरक्षा जांच करने के दिशा निर्देश दिए गए, इसके पश्चात अम्बिकापुर लटोरी रोड स्तिथ चठीरमा बॉर्डर चेक पोस्ट की जाँच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही सुरक्षा जांच मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही किये जाने हेतु स्पष्ट हिदायत दी गई।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा चेक पोस्ट मे तैनात अधिकारियो कर्मचारियों को आमनागरिकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए, सुरक्षा जांच मे निरंतरता बनाये रखते हुए आगामी विधानसभा चुनावों मे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण प्रदान करने हेतु सरगुजा पुलिस प्रतिबद्ध हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने मे सहयोग देवे एवं नियमो का पालन करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!