बलरामपुर: कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाए जा रहा है। नशा मुक्त अभियान के तहत नारकोटिक दवाओं के दुरुपयोग को रोकने हेतु शंकरगढ़ में औषधि निरीक्षक वीरेंद्र कुमार भगत व टीम द्वारा नारकोटिक दवाओं की जांच हेतु विभिन्न दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दवा विक्रेताओं से नारकोटिक/नशीली दवाओं के क्रय-विक्रय से संबंधित दस्तावेज की जांच की गई तथा नारकोटिक दवाओं की विक्रय हेतु पंजीकृत डॉक्टर की पर्ची पर पक्के बिल के साथ दवा विक्रय करने को निर्देशित किया गया। साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नारकोटिक/नशीली दवाओं का विक्रय ना करने को कहा गया तथा नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव से बचाव हेतु दवा दुकानों पर शासन के निर्देशानुसार सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान दवा विक्रेताओं द्वारा दवाओं से संबंधित अन्य आवश्यक दस्तावेज संधारित नहीं होने पर संबंधित दवा दुकानों पर औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी बलरामपुर के द्वारा नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। जवाब संतोषप्रद प्राप्त नहीं होने की स्थिति में संबंधित दवा दुकानों के विरुद्ध नियम अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी दिवस पर गठित टीम द्वारा जिले के दवा दुकानों की निरंतर जांच की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!