बलरामपुर: जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए उप संचालक कृषि के निर्देश पर उर्वरक निरीक्षण दल द्वारा तहसील रामानुजगंज के सहकारी एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के दुकानो व गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया। दल द्वारा दुकान संचालकों से स्टॉक पंजी, मूल्य सूची, कैशलेस पेमेन्ट सिस्टम इत्यादि का अवलोकन किया गया।
उर्वरक निरीक्षण दल द्वारा गोयल इन्टरप्राईजेस, पवन अग्रवाल, साहू कृषि सेवा केन्द्र, अग्रवाल कृषि सेवा केन्द्र रामानुजगंज तथा मां महामाया कृषि सेवा केन्द्र आरागाही का निरीक्षण किया गया, जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। दल ने दुकान संचालकों को पॉश मशीन से उर्वरक क्रय करने, स्टॉक पंजी संधारण, कैश मेमो बिल बुक इत्यादि संधारित करने एवं पाक्षिक तथा मासिक जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण दल में सहायक संचालक कृषि एन.एस.भगत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एच.के.भगत, कृषि विकास अधिकारी श्री आशिष सिन्हा सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।