नई दिल्ली भारत का पहला सूर्य मिशन अपने सफर के लिए तैयार है. भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो आज 11.50 बजे आदित्य L1 सैटेलाइट को लॉन्च करेगा. आंध्र प्रदेश के श्रीहरीकोटा से लॉन्चिंग होगी. स्पेस के पांच लैंग्रेज पॉइंट्स में एक पॉइंट-1 पर इसे स्थापित किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. पीएसएलवी रॉकेट की मदद से आदित्य L1 अपने डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरेगा. मिशन की लॉन्चिंग के लिए पीएसएलवी रॉकेट के XL वर्जन का इस्तेमाल किया जाएगा.
कुछ दिनों पहले ही भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बना है. इसके बाद ही इसरो ने सूर्य मिशन का ऐलान कर दिया था. आदित्य, जिसका अर्थ “सूर्य” है, को पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर (930,000 मील) दूर अंतरिक्ष के एक क्षेत्र में लैंग्रेज बिंदु-1 पर स्थापित किया जाएगा. यहां से भारत लगातार सूरज पर नजर रख सकेगा. सूर्य ऑब्जर्वेटरी मिशन को शनिवार सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरीकोटा स्पेसपोर्ट के दूसरे लॉन्च पैड से लॉन्च किया जाएगा.