सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा तथा जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सीईओ ओडगी, स्वच्छ भारत मिशन सूरजपुर के जिला समन्वयक तथा सलाहकार के नेतृत्व में कुदरगढ़ मंदिर परिसर में साफ सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत कुदरगढ़, चपडा, धुर, बकना, रामपुर, इंदरपुर, के ग्रामीण, स्व सहायता समूह, राजीव युवा मितान क्लब सदस्य, जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों तथा सरगुजा संभाग स्काउट एवं गाइड के अधिकारियों तथा बच्चों द्वारा रैली निकाला गया।

मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार से सड़कों तथा दुकानों के आसपास बिखरे कचरे, प्लास्टिक का साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया। सड़क किनारे संचालित दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने का सुझाव दिया गया। मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए प्लास्टिक से होने वाले क्षति के संबंध में बताया गया। परिसर को स्वच्छ रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई है। सरस्वती आजीविका समूह को प्रतिदिन स्वच्छता मानिटरिंग तथा डस्टबिन में जमा कचरे को डंपिंग यार्ड में डम्प करने तथा प्लास्टिक प्रबंधन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।

संपूर्ण स्वच्छता अभियान के दौरान एसडीएम सागर सिंह राज, जनपद सीईओ श्रीरणवीर साय, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक दीपक साहू, संजय सिंह सहित श्री महेंद्र कुशवाहा, उमेश्वर साहू, राकेश चौबे, जनक वर्मा, होसला राजवाड़े, शांता राजवाड़े, संतोष राजवाड़े एवं स्काउट गाइड के बच्चे तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!