बलरामपुर/बरियों। बलरामपुर जिले के बरियों में संचालित स्वामी आत्मानंन्द उत्कृष्ट विद्यालय हिंदी माध्यम के विद्यार्थी जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर है। वही ग्राम पंचायत के द्वारा अपूर्ण मरम्मत कार्य को दीवाल पर लिखवाकर पूर्ण बता दिया हैं। प्रिंसिपल बोली विज्ञान कक्ष का आज तक ढलाई नही हो पाया छत से पानी टपक रहा है, मरम्मत कार्य किया गया है उसमें भी दरारे पढ़ चुके हैं।

बरियों में स्वामी आत्मानंन्द उत्कृष्ट विद्यायल हिंदी माध्यम संचालित है भवन मरम्मत कार्य के लिए ग्राम पंचायत बरियों को एजेंसी बनाकर पहला 15 वां वित्त से 4 लाख 61 हजार रुपए, दूसरा खनिज न्यास मद से 2 लाख 96 हजार रुपए, तीसरा खनिज न्यास मद से 67 हजार रुपए व खनिज न्यास मद से 95 हजार रुपए मरम्मत कार्य के नाम दिखाकर स्कूल के दीवाल पर कार्य स्वीकृति 2022-23, कार्य प्रारंभ 22 फरवरी 2023 व कार्य पूर्ण 13 जुलाई 2023 स्कूल के दीवाल पर लिखवा दिया गया है।

हकीकत यह है कि 8 कमरे मरम्मत निम्नस्तर का कराया गया है, मरम्मत कार्य में तीन कोड के स्थान पर एक कोड पोताई कर शासकीय राशि को गमन करने में लगे हुए हैं, कमरे मरम्मत किए उसमें भी दरारें पड़ चुके हैं। विज्ञान कक्ष का आज तक ढलाई नहीं हो पाया छत से पानी टपक रहा है। पुराने 11 कमरे व 5 अतिरिक्त कक्ष अपूर्ण पड़ा हुआ है। कक्षा 9 वीं में 50, 10 वीं में 52, 11 वीं में 50 व 12 वीं में 70 विद्यार्थी हैं।

प्रिंसिपल सुशीला मिंज ने बताया कि 8 कमरे को मरम्मत कराया गया है मरम्मत के बाद भी कमरे में दरारे पड़ चुके  है, पुराने 11 कमरे व 5 अतिरिक्त कक्ष अपूर्ण पड़ा हुआ है। विज्ञान वाले कक्ष ढलाई नहीं होने से छत से पानी टपक रहा है।

आरईएस एसडीओ धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि बिल्डिंग जर्जर हो चुका है मरम्मत लायक नहीं है। मौके पर जाकर निरीक्षण करूंगा।

ग्राम पंचायत बरियों सचिव नरेंद्र जायसवाल ने कहा कि बड़ा हाई स्कूल भवन का मरम्मत नही हुआ है बाकी सभी पूर्ण हो चुका है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!