सूरजपुर: स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा सूरजपुर, जिला सूरजपुर, छ.ग. में शिक्षा सत्र 2022-23 में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण किया जाना है। प्रवेश हेतु विद्यार्थी, अभिभावक ऑनलाईन, आफलाइन माध्यम से 05 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं । कक्षा 1ली में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 31 मार्च 2022 की स्थिति में 05 वर्ष 06 माह से 06 वर्ष 06 माह तक के मध्य होनी चाहिए। ऑनलाईन पद्धति से आवेदन हेतु वेबसाईट http://cgschool.in/saems/studentadmission.aspx पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश की प्रक्रिया लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. शासन के द्वारा जारी प्रवेश नियमावली के अनुसार होगी। निर्धारित सीट से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर लॉटरी के माध्यम से सीट आवंटित की जायेगी।
कक्षावार रिक्त सीटों में कक्षा 1ली में 40, 10वीं मे 01, कक्षा 11वी के जीव विज्ञान 20, गणित 20, वाणिज्य 20 एवं कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान 05, गणित 11 व वाणिज्य की 04 सीटें रिक्त है।
ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात् निम्नानुसार आवश्यक दस्तावेज आवेदन प्रिंट आऊट के साथ संलग्न कर स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा सूरजपुर, जिला-सूरजपुर, (छ0ग0) में 30 अप्रैल 2022 तक समय सुबह 11रू00 बजे से शाम 04.00 बजे तक जमा कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज – जन्म प्रमाण-पत्र (कक्षा 1ली हेतु), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र जाति प्रमाण-पत्र, विद्यार्थी एवं अभिभावक का आधार कार्ड, राशन कार्ड (बीपीएल वर्ग हेतु बी०पी०एल० प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी से बीपीएल सर्वे सूची की सत्य प्रतिलिपी सहित, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र मूलप्रति चयन उपरान्त (कक्षा 1ली को छोड़कर), पिछली कक्षा की अंकसूची (कक्षा 1ली को छोड़कर), बैंक पासबुक (विद्यार्थी, अभिभावक),ब्लड ग्रुप, फोटो (03 प्रति) हैं।