बलरामपुर: पुलिस ने बाल सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर थाना चौकी में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चो को जागरूक किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को रक्षित केंद्र बलरामपुर के परेड ग्राउंड तथा थाना कोतवाली बलरामपुर परिसर में बालक बालिकाओं को खेल प्रतियोगिता जैसे कुर्सी दौड़ 100 मीटर दौड़, कबड्डी, रिले दौड़, रंगोली एवम् निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में प्रथम आई बालिका ज्योति गुप्ता जो कक्षा 9वी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बलरामपुर में शिक्षणरत है को थाना प्रभारी बलरामपुर के पद पर बैठा कर सम्मानित किया गया। बाल दिवस के अवसर पर थाना बलरामपुर के सामने से हाई स्कूल बलरामपुर तक बालक बालिकाओं के साथ जुलूस रैली भी निकाला गया जिसमें बच्चों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। थाना प्रभारी बलरामपुर द्वारा उपस्थित बालक बालिकाओं को गुड टच बैड टच, पोक्सो एक्ट के प्रावधानों, बाल विवाह, बाल श्रम, पौष्टिक आहार, नशे का दुष्प्रभाव, मानव तस्करी एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। थाना बलरामपुर परिसर में बालक बालिकाओं के साथ पेंटिंग्स खेलकूद निबंध कविता लेखन रंगोली कुर्सी दौड़ आदि खेलों का आयोजन कराया गया
अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने कहा कि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार बाल सुरच्छा सप्ताह के अंतर्गत बच्चों का संरक्षण एवम् सुरछा सुनिश्चित करने, बालकों, अभिवावकों एवम् नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से समस्त थाना / चौकी छेत्र में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की अपने अपने क्षेत्रों में बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन करे दीवारों पर पेंटिंग्स, होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, पैंपलेट आदि के माध्यम से वृहद प्रचार प्रसार करने निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा बाल सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य बच्चों को गुड टच बैड टच, पोक्सो एक्ट के प्रावधान, बाल विवाह, बाल श्रम, पॉस्टिक आहार, नशे का दुष्प्रभाव की जानकारी देना। जिले में वृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन कर बालक बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।