अम्बिकापुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के निर्देशानुसार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी नूतन कुमार कंवर के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वीप बूथ प्रभारी बनाए गए जिला स्तरीय अधिकारी गांव गांव पहुंचकर लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में शामिल होकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।


छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक के जिला स्तरीय आयोजन के दौरान उपस्थित खिलाड़ियों को मतदान के महत्व से अवगत कराकर स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इसी तरह सोमवार को एकलव्य आदर्श विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में भी प्रतिभागियों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया गया तथा मतदान शपथ दिलाई गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकौली में स्वच्छता अभियान एवं शासकीय हाईस्कूल सेदम में साक्षरता दिवस के अंतर्गत चित्रकला एवं गीत, स्वच्छ्ता पखवाड़ा के साथ मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला एवं रैली निकाली गई। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गेरसा में मतदाता जागरूकता अभियान हेतु दीवार लेखन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


इसी प्रकार ओरियेंटल पब्लिक स्कूल में मानव श्रृंखला, पोस्टर प्रदर्शनी एवं रैली का आयोजन कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। जिले के सभी हायर सेकण्डरी एवं एकलव्य स्कूल घंघरी में सोमवार को चुनई चिरई को प्रदर्शित करते हुए मानव श्रृंखला का निर्माण किया, शत प्रतिशत मतदान करने हेतु उपस्थित जनसमूह द्वारा शपथ ग्रहण किया गया। समावेशी शिक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत एवं साक्षरता के तत्वधान में और स्वीप के तहत रैली, फ्लैश मॉब किया गया। मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरुक करने हेतु ईवीएम का प्रदर्शन किया गया, जिसमें समाज के सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में घर-घर सम्पर्क अभियान जारी-


जिले के अम्बिकापुर विधानसभा के शहरी क्षेत्रों में विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में मतदान केन्द्रों में सामान्य औसत से कम मतदान होने के कारण मतदान केंद्रों में जागरूकता हेतु सरगुजा के अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर मतदाताओं से सम्पर्क किया जा रहा है तथा कम मतदान के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस हेतु जिले में घर-घर सम्पर्क अभियान जारी है, प्रभारी अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों में स्वीप बूथ प्रभारियों द्वारा स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु संपर्क कर नव मतदाता के नाम जोड़ने एवं मतदाता के नाम सुधार हेतु बीएलओ के पास प्रक्रिया हेतु भेजा जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!