रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के सात नए मरीजे मिले हैं। इनमें से चार मरीज राजधानी से हैं। अब तक राजधानी में स्वाइन फ्लू के 29 मरीजों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से 17 का इलाज चल रहा है।

दुर्ग में कुल दस मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब इनकी संख्या बढ़कर 61 हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 40 हो गई है। प्रदेश के 14 जिलों से स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं। तीन मरीज दूसरे राज्यों के हैं, जो इलाज के लिए राजधानी आए थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीमारी को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। लक्षण दिखते ही तुरंत इलाज शुरू कराएं। कवर्धा जिले में विगत दिनों स्वाइन फ्लू से एक की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात रही कि स्वजन में लक्षण नहीं मिले थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!