बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर हाई स्कूल ग्राउंड में टी 10 मां महामाया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 टीम ने भाग लिया है पहले दिन हीरो क्लब अंबिकापुर व नाइट वेरियर क्लब अंबिकापुर ने भाग लिया था। पहले हीरो क्लब ने टॉस जीतकर 10 ओवर में 110 रन बनाए। नाइट वेरियर क्लब ने 60 रन पर सिमट गई। पहले दिन हीरो क्लब ने 50 रन से मैच जीत लिया।
हाई स्कूल प्रांगण में टी 10 मां महामाया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ अतिथियों के हाथों फीता काटकर किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 टीम ने भाग लिया है, पहले हीरो क्लब ने टॉस जीतकर 10 ओवर में 110 रन बनाए। नाइट वेरियर क्लब ने 60 रन पर सिमट गई। पहले दिन हीरो क्लब ने 50 रन से मैच जीत लिया। क्रिकेट मैच में प्रति बाल पर सिक्स मारने वाले टीम को दो सौ रुपए के हिसाब से भाजपा जिलामंत्री संजय सिंह ने 2 हजार रुपए प्रदान किया गया। लास्ट में पथम आने टीम को 51 हजार व द्वितीय आने टीम को 31 हजार रुपए व शील्ड प्रदान किया जाएगा।
इस मौके पर अतिथियों ने उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों से कहा कि खेल मनुष्य को हर क्षेत्र में मजबूत बनाता है। क्रिकेट ही नहीं कबड्डी, वालीवाल, कुश्ती, हाकी खेल में भी बच्चे को अपना हुनर दिखाना चाहिए। बच्चा देश का भविष्य होता है वह कोई भी खेल को अगर अच्छा से खेले तो एक न एक दिन अपने परिवार के साथ-साथ गांव व जिला का नाम भी रोशन करता है। खिलाड़ियों से मन लगाकर इस खेल को खेलने और आगे बढ़ने का हौसला बढ़ाया तथा गांव के लोगों को भी खिलाड़ियों से व्यवहार पूर्वक संबंध बनाने को कहा। कहा कि गांव में इस तरह के आयोजन से गांव के नाम के साथ गांव के बच्चे भी अच्छे बनते जाते हैं।
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल, भाजपा जिला मंत्री संजय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव, पत्रकार एकता महासंघ के जिला अध्यक्ष अनिल सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे, पूरनचंद जायसवाल, मनोज बंसल, उमेश सिंह, अनिल खलखो, संतोष पांडेय, प्रमोद ठाकुर, विकास अम्बष्ठ, विनय भगत आदि खिलाडी व मां महामाया क्रिकेट क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे।