सूरजपुर: जिले के कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान ने लेते हुये एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश देने पर भैयाथान एसडीएम ने हल्का पटवारी 07 ऋतुराज सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है गौरतलब है कि ईद का चांद बने पटवारी ऋतुराज सिह की लापरवाही से किसान परेशान हलाकान थे, हल्का पटवारी ने गिरदावरी में अन्य फसल का उल्लेख कर दिया है गिरदावरी रिपोर्ट में कई प्रकार की त्रुटि आने पर किसानो ने पटवारी साहब को बड़े जतन से खोज रहे थे तो वही पटवारी साहब किसी भी सुरत में हल्का क्षेत्र में आने को तैयार नहीं थे अलबत्ता किसानों ने तहसीलदार सहित जिला प्रशासन से जांच फसल का सत्यापन करने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद आज सुबह पटवारी ऋतुराज सिह महुली गांव पहुचे वहा किसान रामचरण से बोहनी के नाम से 5 हजार रुपये की मांगने पर 5 सौ रुपये देने पर उसका एक प्लांट को दुरुस्त किया और रकसगंडा में शराब पीने पहुच गये, इतना शराब पी ली की उन्हे पकडकर लाना पडा. पुरे मामले की जानकारी जिले के कलेक्टर डा0 गौरव कुमार सिह को होने पर उन्होने अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान को कार्यवाही करने के निर्देश पर भैयाथान एसडीएम प्रकाश सिह राजपूत ने शराबी पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.