बलरामपुर: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वाड्रफनगर में आयोजित विदाई समारोह के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील गानों पर नृत्य करने वाले शिक्षक संतोष कुमार साहू (एल.बी.) को निलंबित कर दिया गया है। 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग, सरगुजा संभाग को भेजी। जांच में पाया गया कि शिक्षक का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 का उल्लंघन है। इसके बाद छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत शिक्षक संतोष कुमार साहू  को तत्काल प्रभाव से निलंबित  कर दिया गया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बलरामपुर नियत किया गया है, जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।  यह मामला शिक्षा विभाग की पदीय गरिमा और अनुशासनहीनता से जुड़ा होने के कारण प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई  की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!