बलरामपुर: शिक्षक जैसे पवित्र पेशे को शर्मसार करने वाला एक मामला बलरामपुर जिले के सनावल से सामने आया है, जहां शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सनावल में पदस्थ शिक्षक मोहम्मद शाहिद (45) पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप है।
छात्राओं ने अपने परिजनों को शिक्षक की हरकतों की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने 17 दिसंबर को थाना सनावल में शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक मोहम्मद शाहिद (45) को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।