बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर मुख्यमंत्री डीएवी एमपीएस, पतरातु में ख़ूब धूम-धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। ग़ौरतलब है कि उक्त दिवस की महत्ता पर समस्त कार्यक्रमों का विधिवत् आगाज़ किया गया। श्रद्धापूर्वक, ज्ञान की देवी माँ सरस्वती, तत्पश्चात् आदर्श शिक्षक के रूप में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृषणन पूरे सम्मान के साथ याद किए गए। डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिवस को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

वास्तव में देखा जाए तो आदिकाल से ही शिक्षक समाज का एक प्रतिष्ठित, अहम और ज़रूरी हिस्सा रहा है। या यूँ कह लें कि एक शिक्षक युगों-युगों से समाज में एक बेहतर मार्गदर्शक का किरदार निभाता आया है। एक शिक्षक ही हमें इल्म की रौशनी का हक़दार बनाता है, हमारा सच्चा और अच्छा मार्गदर्शन करता है, हमारे अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारता है, हमारे व्यक्तिव निर्माण में सहायक सिद्ध होता है। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने दिलकश अंदाज़ में शिक्षकों के प्रति सम्मान पेश किया तथा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ज़रिए जीता सबका दिल। विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भी बच्चों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उन्हें अपने आशीर्वाद से नवाज़ा। विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने अपने प्रेरणात्मक संबोधन में बच्चों को उनके लक्ष्य के प्रति हमेशा सजग और दृढ़ रहने को कहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!