अंबिकापुर/सेदम: बतौली शिक्षक संघ के हड़ताल में चले जाने से विकास खंड के प्राथमिक शाला- मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल के छात्र छात्राओं के भविष्य को लेकर अभिभावक गण खासे चिंतित हैं
शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगों को पूरा करवाने शासन के समक्ष हड़ताल में चले जाने से क्षेत्र की सभी स्कूले पिछले 2 दिनों से लगातार बंद है ,जिससे स्कूली बच्चों के पढ़ाई पर हड़ताल का सीधा असर हो रहा है।
शिक्षक शिक्षिकाओं के अचानक से कलम बंद- काम बंद हड़ताल में चले जाना अभिभावकों के लिए भी मुसीबत बना हुआ है स्कूली बच्चे पढ़ाई छोड़ बाटी खेलने में लगे हुए हैं वहीं कुछ स्कूली बच्चे मौके का फायदा उठाकर खेती-बाड़ी के कार्य में लग गए हैं आज की स्थिति में विकास खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर स्कूलों में ताला लटकने से इन बच्चों का भविष्य अंधकारमय में होते दिख रहा है ,जबकि शासन द्वारा चलाए जा रहे मध्ययान भोजन भी ठप पड़ गया है।