अंबिकापुर: किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में शिक्षा की गुणवत्ता व प्रखरता तभी बनी रह सकती है जब वह समय सापेक्ष व समाज के अनुकूल हो एवं अध्ययन अध्यापन की तकनीक देश तथा काल के अनुसार परिवर्तित होते रहे। वर्तमान में शिक्षा का स्वरूप एवं स्तर वैश्विक हो सके इसलिए अध्ययन अध्यापन की तकनीक आधुनिकतम होना अत्यंत आवश्यक है । इस आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के सुदूर उत्तरांचल में विस्तृत संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में अब कक्षाएं आधुनिकतम तकनीक स्मार्ट पैनल के माध्यम से प्रारंभ कर दी गई है।आज इसका शुभारंभ महाविद्यालय के भूगोल विभाग में की गई।
इस तकनीक से न सिर्फ ऑनलाइन सामग्री की उपलब्धता बढ़ेगी अपितु डिजिटल रूप से संकलित एवं निर्मित सामग्री छात्रों को प्रदान की जाएगी इससे छात्रों के अंदर विषय की समझ भी बढ़ेगी। इस अवसर पर भूगोल विभाग अध्यक्ष डॉ आरके जायसवाल ,भूगोल प्राध्यापक डॉ अनिल सिन्हा ,प्रोफेसर दीपिका स्वर्णकार एवं प्रोफेसर ओमकार कुशवाहा के साथ-साथ भूगोल स्नातकोत्तर के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।