बलरामपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बलरामपुर अनुविभागीय अधिकारी एवं राजस्व टीम के द्वारा देर रात छोटी-बड़ी वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान आधा दर्जन से अधिक वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई।

छत्तीसगढ़ में हाल ही में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद से नजर आ रहे हैं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार राजस्व टीम वाहनों की सघन जांच की कर रही है। बलरामपुर जिले की सीमा झारखंड मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश तीन राज्यों से जुड़ा हुआ है जहां अवैध परिवहन की शिकायतें हमेशा से प्राप्त होती रही है। आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध परिवहन पर रोक लगाने एवं बाद दस्तावेज के साथ नहीं चलने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जहां देर रात राजस्व विभाग की टीम ने आधा दर्जन से अधिक वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!