नई दिल्ली. दिवाली का जश्न पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा था. वर्ल्ड कप में भारत और नीदरलैंड्स की टीम भी इसी दिन 12 नवंबर को भिड़ेगी. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर हर भारतीय फैंस को अनोखा गिफ्ट देना चाहेंगे. बता दें कि करीब 36 साल बाद भारतीय टीम दिवाली के दिन किसी टीम के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेलेगी. आइए जानते हैं 36 साल पहले भारतीय टीम किस टीम के साथ भिड़ी थी और उसका रिजल्ट क्या हुआ था.

साल 1987 के विश्व कप के 15वें मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था. 23 अक्टूबर के दिन दिवाली थी और दोनों टीमें दिल्ली के फिरोजशाह कोटला (अब अरुण जेटली) स्टेडियम में आमने-सामने थी. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए कंगारुओं के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा था. सुनील गावस्कर. दिलीप वेंगसरकर, नवजोत सिंह सिद्धू ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा था.

चेज करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 233 रन ही बना सकी. ओपनर डेविड बून को छोड़कर किसी खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं जड़ा था. बून ने 62 रन बनाए थे. वही स्टीव वॉग और डीन जॉन्स ने क्रमश: 42 और 36 रन बनाए थे. भारत के मनिंदर सिंह ने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे. मोहम्मद अजहरउद्दीन ने भी मैच में 3 विकेट झटके थे. इस तरह भारत यह मैच 56 रन जीत गया था.

भारत की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. टीम शानदार फॉर्म में हैं और 8 में से 8 मैच जीत चुकी है. उम्मीद है कि सेमीफाइनल में उनका सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. हालांकि, इसका फैसला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले के बाद होगा.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!