आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/ सेदम: सरगुजा के बतौली से टेंपो क्रमांक सीजी 15 डीजेड 7838 में छह लोग सवार होकर चीरंगा,कालीपुर होते हुए अंबिकापुर के लिए निकले थे तभी टेंपो का कालीघाट उतरते समय ब्रेक फेल होने से टेंपो सवार सहित घाट में पलट गया गनीमत रही की टेंपो खाई में नही गिरी नही तो बड़ा हादसा हो जाता।टेंपो के पलटने से सवार महिलाएं का चिक पुकार सुनकर ग्रामीण जनों के द्वारा घायलों को निकला गया ग्रामीणों के द्वारा ही 112 को सूचना देकर बतौली स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां दो महिलाओं के हाथ पैर टूटने से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।और बाकी सवारों को मामूली चोटें आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बतौली निवासी सरस्वती सिंह पति अर्जुन सिंह उमर 40 वर्ष का पैर टूट गया जबकि विमला पति सरजू उम्र 40 वर्ष उम्र का हाथ टूट गया जिन्हे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है वही अन्य सवारों में सुरजन, मंदिरवनी, आसन दास को भी चोटें लगी है जिनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!