बलरामपुर: कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशासानुसार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में निःशुल्क ईसीएचओ जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्त संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिला में चिरायु दल द्वारा जन्मजात हृदय रोग से चिन्हांकित 117 बच्चों का निःशुल्क ईसीएचओ कैंप शिविर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर में 26 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से होगा। जिसमें डॉ. निशांत चंदेल कॉर्डिएक थोरेसिक सर्जन डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर व उनके दल द्वारा निःशुल्क ईसीएचओ जांच किया जायेगा। कैम्प में बच्चों व उनके परिजन हेतु निःशुल्क भोजन व्यवस्था व परिवहन की सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। विकासखण्डवार हृदय रोग से प्रभावित बच्चों की संख्या 117 है जिसमें रामानुजगंज में 15, बलरामपुर में 62, वाड्रफनगर में 27, शंकरगढ़ में 9 तथा कुसमी में 03 हृदय रोग से प्रभावित हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!