जशपुर: जशपुर जिले के थाना बगीचा क्षेत्र में नाबालिग बालिका को बहला- फुसलाकर मुंबई ले जाकर दुष्कर्म करने वाले शातिर आरोपी विक्रांत लकड़ा (उम्र 28 वर्ष) को जशपुर पुलिस ने सायबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बगीचा क्षेत्र में एक 40 वर्षीय पिता ने अपनी 15 वर्षीय बेटी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पिता ने बताया कि वह और उसकी पत्नी घर से बाहर गए थे, और लौटने पर उनकी बेटी घर पर नहीं मिली। पुलिस ने इस पर मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की।पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा महिला संबंधी अपराध के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विषेष अभियान चलाया गया है एवं सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया है। विवेचना दौरान आरोपी का पता-तलाष करने पर उसे मुंबई की ओर जाना पता चला। इसी दौरान प्रकरण की पीड़िता के आरोपी द्वारा दुष्कर्म करने से गर्भवती होने पर आरोपी उसे ट्रेन में बैठाकर छोड़ दिया था, जो वापस अपने घर आई। पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन करने पर बताई कि आरोपी विक्रांत उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ मुंबई ले जाकर दुष्कर्म किया है। आरोपी को सायबर सेल के सहयोग से दबिष देकर उसे अभिरक्षा में लिया गया है, पूछताछ में उसके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है। मामले में 366, 366(क), 376(2-एन), 376(2-आई), 376(3) . 4, 6 पाॅक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।