
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाड्रफनगर चौकी में तीन साल से फरार आर्म्स एक्ट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के विंढमगंज से आरोपी पुलाव उर्फ अहमद उर्फ राजा बाबू को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य आरोपी राजू उर्फ सैफुल्लाह को वाड्रफनगर से पकड़ा गया। इनके पास से एक देसी पिस्तौल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (सीडी डॉन) बरामद की गई है।
तीन साल पहले शराब दुकान में डकैती और हत्या की थी साजिश
घटना 8 मार्च 2022 की रात करीब 9:30 बजे की है, जब वाड्रफनगर निवासी राजू अपने साथियों के साथ शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान के पास डकैती की कोशिश कर रहा था। आरोपियों ने शराब दुकान के कर्मचारियों की हत्या की नीयत से उन पर हमला किया था। इस दौरान अपराधियों ने देसी पिस्तौल, धारदार चाकू और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया था।
पहले दो आरोपी हुए थे गिरफ्तार, चार अब तक थे फरार
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, रुस्तम और सलामुद्दीन, को गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास से एक देसी पिस्तौल और धारदार चाकू बरामद हुआ था। हालांकि, अन्य चार आरोपी लगातार फरार थे और पुलिस को उनकी तलाश थी।
पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और आखिरकार 2 अप्रैल 2025 को आरोपी पुलाव उर्फ अहमद उर्फ राजा बाबू को विंढमगंज, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। वहीं, राजू उर्फ सैफुल्लाह को वाड्रफनगर से पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 336, 307, 395, 511, 120(B) IPC और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अहमद उर्फ राजा बाबू को 3 अप्रैल 2025 को न्यायालय में पेश किया जाएगा।