अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोप में विचाराधीन फरार बंदी को पकड़ने में सफलता हासिल की है दरअसल बीती रात अंबिकापुर के केंद्रीय जेल से  मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते वक्त बिही बॉडी के पास चलते एम्बुलेंस से बंदी संजीव दास कूदकर फरार हो गया था पुलिस और जेल विभाग फरार बंदी की खोजबीन में लगी थी।

दरअसल मुखबिर से सुचना मिली की लुंड्रा थाना क्षेत्र के गांव में फरार बंदी छुपा हुआ है सूचना मिलते ही सरगुजा पुलिस ने घेराबंदी कर फरार बंदी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बताया की फरार बंदी बीमारी का बहाना बनाया था चालक सहित दो जेल प्रहरी विचाराधीन बंदी को एम्बुलेंस  के माध्यम से मेडिकल  कॉलेज अस्पताल भर्ती कराने ले जा रहे थे तभी मौका देखकर बंदी चलते एम्बुलेंस से कूदकर फरार हो गया वही मामले  में लापरवाही करने वाले जेल प्रहरी  चालक दया राम और प्रहरी वेद प्रकाश पाण्डेय को निलंबित कर दिया है फिलहाल सरगुजा पुलिस ने  फरार बंदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

आप बता दे कि वर्ष 2023 मे उधार रकम माँगने से हुए वाद विवाद मे आरोपी द्वारा मृतक कों डंडा एवं टांगिया से मारकर शव को पत्थर एवं रस्सी से बांधकर कुएं मे फेकने की घटना की गई थी।आरोपी शातिर एवं आपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं, पूर्व मे भी थाना गांधीनगर मे आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!