बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वेंकट वैभव रामनलाल  के निर्देशन में न्यायालय में लंबित मामलों के निराकरण और फरार वारंटियों की धरपकड़ के अभियान के तहत थाना राजपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी इमानुएल लकड़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी राजपुर कुमार चंदन सिंह के नेतृत्व में फरार वारंटियों की धरपकड़ की कार्रवाई जारी थी। इसी क्रम में, थाना राजपुर के स्थाई वारंटी अभिषेक पाण्डेय (पिता गौरीशंकर पाण्डेय, उम्र 22 वर्ष, निवासी राजपुर, जिला बलरामपुर) जो मारपीट के मामले में घटना के बाद से फरार था, को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया गया।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह के साथ प्रधान आरक्षक अनिल पैकरा, रूपेश गुप्ता, हरि डनसेना एवं सैनिक कुशवंत गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!