चंचल सिंह

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर सकलपुर मोड़ के पास दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ बाइक और डीजल लोड टैंकर ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार रिटायर्ड एस ई सी एल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, बंशीपुर निवासी आईडी तिवारी उम्र 70 वर्ष अपनी बाइक से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डीजल टैंकर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर ही सड़क हादसे में मौत हो गई। 

घटनास्थल पर  लोगों की उमड़ी भीड़

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों को सूचना दी गई, जिन्होंने आई डी तिवारी को जिला अस्पताल अंबिकापुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  घटना के तुरंत बाद ही ट्रक चालक फरार हो गया।भटगांव पुलिस जांच में जुटी।घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और डीजल टैंकर को जब्त कर लिया। पुलिस ने फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!