
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में आरक्षक के सूने मकान सहित दो घरों में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल फरार आरोपी अंकित गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लाखों रुपए मूल्य का चोरी का माल, जेवरात और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार 13 नवंबर 2024 को गोधनपुर निवासी प्रवीण टोप्पो ने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं 3 अप्रैल 2025 को आरक्षक आशीष तिर्की ने भी अपने मकान में चोरी की शिकायत की थी। इन दोनों मामलों में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियोंसागर सिंह चौहान, प्रहलाद वासुदेव और महिला आरोपी शांति सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। उनसे करीब 20 लाख रुपये का चोरी का सामान भी बरामद किया गया था।पूछताछ में आरोपियों ने फरार साथी अंकित गुप्ता की संलिप्तता स्वीकार की थी, जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 01 नग सोने की अंगूठी, लॉकेट, नाक की कील, आईफोन, सिम, इलेक्ट्रिक ऑटो और 9334 रुपए नकद बरामद किए हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गौरव कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, एएसआई अजीत मिश्रा सहित पुलिस और साइबर सेल की टीम की सक्रिय रही।