जशपुर: जशपुर जिले की बागबहार पुलिस ने एक विवाहिता के साथ बदनियति से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले आरोपी को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना बागबहार क्षेत्र की 40 वर्षीय पीड़िता ने दिनांक 01 जनवरी 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार, दिनांक 31 दिसंबर 2024 की रात लगभग 10 बजे, पड़ोस के गांव खमतराई निवासी संतोष कुमार नागवंशी (41 वर्ष)ने उसके कमरे का दरवाजा जबरन खोलकर घर में प्रवेश किया। आरोपी ने बदनियति से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर घर में रखे डंडे से पीड़िता के साथ मारपीट की। पीड़िता के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया।
पीड़िता की शिकायत पर बागबहार पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज करते हुए 131(4), 74, 75(2), 115(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार नागवंशी को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना को स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त डंडा भी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद किया। संतोष कुमार नागवंशी को 02 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।