अंबिकापुर: अंबिकापुर की सरगुजा पुलिस को अंतराजीय ठग को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस ने  ठग को मणिपुर इंफाल से गिरफ्तार किया है वही आरोपी के पास से  ठगी किए  10 आईफोन मोबाइल , एक नग डीएसएलआर कैमरा ,सहित 40 हजार नगद  बरामद किया है बरामद किए सामान की कीमत कुल 12 लाख रुपए बताई जा  रही है।आरोपी ओएलएक्स ऑनलाइन एप में विज्ञापन देखकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था।

दरअसल अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के नम्नाकला के  रहने वाले पीड़ित छात्र देव गुप्ता ने कोतवाली थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई की आई फोन मोबाइल को बेचने ओलेक्स एप में विज्ञापन दिया था विज्ञापन देखकर आई फोन खरीदने की बात को लेकर अज्ञात व्यक्ति ने मिलने को बुलाया और  बहाना कर आई फोन लेकर फरार हो गया। शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल की सहायता से पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो आरोपी मणिपुर इंफाल में होना पता चला जिसके बाद सरगुजा पुलिस की स्पेशल टीम मणिपुर के लिए रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी भीम राय को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से लोगों को अपने जाल में फसता था और भरोसे में लेकर सामान लेकर फरार हो जाता था.आरोपी पूरे देश में घूम-घूम कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है  देश कई राज्यों में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज है।वही आरोपी को गिरफ्तार करने मे सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने आरोपी को मणिपुर के इंफाल से गिरफ्तार किया है और मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!