अंबिकापुर: सरगुजा जिले के मणिपुर पुलिस ने मारपीट कर नकदी एवं चांदी की चैन लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार के लिए 5000 रूपये इनाम की घोषणा की गई थी।

जानकारी के अनुसार अंकित  मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी केनाबांध ने  रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि साथी के साथ गर्ल्स कॉलेज गेट की ओर से गया था कॉलेज गेट के पास राहुल जायसवाल अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर  गाड़ी चलाना नही आने की बात कहकर हाथ डंडा एवं पेचकस से मारपीट करते हुए चोट पहुंचाकर राहुल जायसवाल द्वारा  के पॉकेट मे रखा 500 रूपये नगद एवं  गले मे पहना हुआ चांदी का चैन छीन लिया गया जिसके रिपोर्ट पर  अपराध दर्ज  किया गया।

आरोपी  वारदात पश्चात से लगातार फरार चल रहे थे, मामले कों संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मामके के आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु 5000 रुपये के ईनाम कि उद्घोषणा की गई थी।मामले मे आरोपियों का लगातार पता तलाश किया जा रहा था इसी दौरान पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी राहुल जायसवाल की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा पूछताछ मे अपना नाम  राहुल जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी अटल आवास बाबूपारा थाना मणीपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त डंडा, पेचकस एवं नगद रकम 200 रुपये बरामद किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया वइस  मामले के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश जारी हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!