बलरामपुर। शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने और फिर धमकी देकर फरार होने वाले आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी आनंद विश्वकर्मा (28 वर्ष) पिता उदय विश्वकर्मा, निवासी ग्राम भनोरा, थाना बलरामपुर, लगभग एक वर्ष से फरार था। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और गोपनीय ऑपरेशन के जरिए आरोपी को पुणे की एक सॉफ्टवेयर कंपनी से गिरफ्तार किया। 

दरअसल थाना बलरामपुर क्षेत्र की एक युवती ने 5 अक्टूबर 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी आनंद विश्वकर्मा ने वर्ष 2018 से 2023 तक शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी का दबाव डाला तो आरोपी ने न सिर्फ मना कर दिया, बल्कि उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की।  पीड़िता की शिकायत पर बलरामपुर थाना में अपराध क्रमांक 128/2023  के तहत धारा 376(2)(ढ), 294, 323, 506 और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(V) के तहत मामला दर्ज किया गया। लेकिन मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। 

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देश पर थाना प्रभारी बलरामपुर ने एक  विशेष पुलिस टीम  गठित की, जिसने आरोपी के संभावित ठिकानों की तलाश शुरू की। एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी और एसडीओपी याकुब मेमन  के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक संजय राम के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम को पुणे भेजा गया।  पुलिस टीम ने 5 दिन तक गोपनीय रूप से पुणे में रहकर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आखिरकार आरोपी आनंद विश्वकर्मा को पुणे स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी वेस्टिन से गिरफ्तार कर लिया गया।उसे बलरामपुर लाकर आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

इस पूरे ऑपरेशन में  निरीक्षक भूपेंद्र साहू (थाना प्रभारी बलरामपुर), सहायक उपनिरीक्षक संजय राम, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, आरक्षक सचिंद्र सिंह और साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर  सहित कई पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!