अम्बिकापुर: सरगुजा जिले में एक महिला के साथ लूटपाट की घटना में गांधीनगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला को लिफ्ट देने के बहाने जंगल में ले जाकर नकद राशि और आभूषण लूट लिए थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, 5,000 रुपये नगद, एक मोबाइल फोन और आभूषण बरामद कर लिए हैं।

जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सविता, जो बलरामपुर जिले की निवासी है, 22 अक्टूबर को बैढ़न से कुसमी जाने के लिए अम्बिकापुर बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और कुसमी तक लिफ्ट देने की बात कही। प्रार्थिया उसके साथ बैठ गई, लेकिन आरोपी ने रामानुजगंज रोड के बजाय जंगल की ओर मोटरसाइकिल मोड़ दी। प्रार्थिया के पूछने पर उसने शॉर्टकट बताकर बात टाल दी। जंगल में पहुँचकर आरोपी ने महिला का पर्स, सोने का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और मोबाइल लूट लिया।

महिला की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस ने मुख्य मार्ग और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे आरोपी की पहचान हुई। तत्परता से घेराबंदी कर आरोपी शिवशंकर पुरी (45 वर्ष), निवासी सूरजपुर को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने लूट की बात स्वीकार की और बताया कि उसने सोने के आभूषण देवीगंज के एक ज्वेलर्स को 26,000 रुपये में बेच दिए थे। पुलिस ने आरोपी के किराए के मकान से 5,000 रुपये नगद और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने सोने का गला हुआ टुकड़ा आरोपी से खरीदने वाले राकेश सोनी (30 वर्ष), संचालक सुरेश ज्वेलर्स, अंबिकापुर के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!