अंबिकापुर: सरगुजा जिले के कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने के आरोपी विशाल द्विवेदी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधों पर सख्त कार्यवाही करते हुए यह गिरफ्तारी की गई।

जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 3 सितंबर 2024 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि वर्ष 2022 में कार्यस्थल पर विशाल द्विवेदी से उसकी जान-पहचान हुई थी। आरोपी ने बातचीत का सिलसिला बढ़ाया और 16 अप्रैल 2024 को जन्मदिन का बहाना बनाकर उसे अपने किराये के कमरे में बुलाया, जहां उसने जबरन दुष्कर्म किया। यह सिलसिला 6 जून 2024 तक चलता रहा। जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए विवाह करने से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 586/24 धारा 376 (2) एन, 294 भा.द.वि. एवं एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(1)डब्ल्यू-II के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

इस विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी विशाल द्विवेदी, उम्र 21 वर्ष, निवासी नाथपुर पाण्डेय, अयोध्या, उत्तर प्रदेश (हाल निवासी भाटागांव चौक, रायपुर) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

इस पूरी कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल और थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिसमें उप निरीक्षक रम्भा साहू, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह और साइबर टीम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!