भोपाल: हॉकी प्लेयर के घर को प्रशासन ने तोड़ा, नाराज खिलाड़ी ने आत्मदाह का किया प्रयास मध्यप्रदेश में मंदसौर प्रशासन और पुलिस की टीम ने स्थानीय स्टेडियम मार्केट के पास स्थित हॉकी की नेशनल प्लेयर रही सागू डाबर का घर तोड़ दिया. प्रशासन ने दावा किया की सागू को दूसरे स्थान पर मकान के लिए जगह दी गई है. लेकिन सागु उचित स्थान पर जगह की मांग को लेकर घर हटाए जाने का विरोध करती रही इस दौरान सागू ने खुद पर केरोसिन भी छिड़क लिया.
मध्यप्रदेश के मंदसौर में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ मुहिम चल रही है. स्थानीय स्टेडियम के पास शिक्षा विभाग की जमीन पर स्थित अतिक्रमण को हटाने पहुंची प्रशासन की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा, हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी रही सागु डाबर के घर को हटाने पहुंची टीम के सामने हॉकी खिलाड़ी ने विरोध प्रदर्शन किया यहां तक कि खुद पर उन्होंने केरोसिन भी छिड़क ली.सागू का कहना है कि उसे यही आस पास कोई उचित जमीन दी जाए वही प्रशासकीय अधिकारियों का यह तर्क है कि सागू डाबर को घर के लिए जमीन अलावदा खेड़ी में अलॉट कर दी गई है. समझा-बुझाकर सहमति के आधार पर ही शिक्षा विभाग की जमीन से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है