सूरजपुर: सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा की गई मनमानी के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहा है। नेशनल हाईवे से सरस्वतीपुर रामनगर मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ है इस सड़क की मांग लंबे समय से की जा रही थी निर्माण कार्य की शुरुआत में ही मेसर्स सरगुजा ब्रिक्स के ठेकेदार की मनमानी सामने आई है।बताया जा रहा है की मिट्टी फीलिंग का कार्य भी गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है विभाग के अधिकारी भी इस ओर आंख बंद किए हुए हैं मिट्टी फीलिंग के बाद सड़कों में पानी भी पर्याप्त मात्रा में नहीं डाला जा रहा है जिससे धूल के गुबार से लोग परेशान है जबकि शासकीय जमीन पर अवैध तरीके से मिट्टी का उत्खनन कर रॉयल्टी की चोरी की गई है इससे शासन को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिस भूमि से यह मिट्टी निकाली गई है वह भी खतरनाक हो गया है जिससे जान माल का खतरा बना हुआ है।



इस संबंध में एसडीएम रवि सिंह ने कहा है कि तहसीलदार ने प्रकरण बनाकर संबंधित विभाग को भेजा है इधर छुट्टी से लौटने के बाद कलेक्टर के निर्देशन पर ठेकेदार के मनमानी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एसडीएम ने बताया कि राजस्व चोरी का मामला सामने आया है जिसको संज्ञान में लिया गया है शासकीय जमीन से कितना मिट्टी निकाला गया है इसका आंकलन कर रॉयल्टी तय की जाएगी साथ ही शासकीय भूमि से निकली गई मिट्टी से उस स्थल को खतरनाक बनाए जाने के भी आरोप तय किए जाएंगे।

पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से इस संबंध में जानने का प्रयास किया गया मगर उन्होंने मोबाइल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा जिससे उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका है।

इधर सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सड़क ठेकेदार अपने आप को सत्ता पक्ष के नेताओं से अच्छी पकड़ का झांसा देकर अधिकारियों को अपने इशारे पर घूमा रहा है इससे सड़क की गुणवत्ता पर अभी से ही सवाल उठाए जा रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!