स्वामी आत्मानंद स्कूल के चार दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव
कुसमी/ कुंदन गुप्ता: नगर से लगे सेमरा स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक-खेल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज रहे। आयोजन में स्कूली बच्चों के ओडिया संबलपुरी डांस, पंजाबी डांस, बाल विवाह, बेटी शिक्षा पर नाटकीय सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम उपरांत अतिथियों ने बच्चों को शील्ड-ट्राफ़ी व प्रमाण पत्र का वितरण किया।
सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सकारात्मक सोच ने उन परिवारों के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है जो कमजोर, आर्थिक स्थिति की वजह से अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी निजी स्कूलों में शिक्षा दिलाने में समर्थ नहीं थे। सरकार ने गरीब व मध्यम परिवारों की समस्याओं को देखते हुए स्वामी आत्मानंद स्कूल की शुरुआत की। निःशुल्क शिक्षा मिलने से गरीब और मध्यम वर्ग के लोग खुश हैं। सरकार का प्रयास है, प्रदेश के बच्चों को अंग्रेजी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम उपरांत अतिथियों द्वारा बच्चों को शील्ड-ट्राफ़ी व प्रमाण पत्र का भी वितरण किया। समापन कार्यक्रम जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, कांग्रेस जिला सचिव अरुण गुप्ता, असंगठित कामगार जिलाध्यक्ष अरविंद तिवारी, पार्षद छत्रपति प्रजापति, मो. वाहिद, श्रवण गुप्ता, मुदस्सिर इराक़ी, एबीईओ सतेंद्र परमार, प्राचार्य मुकेश यादव सहित अभिभावक गण व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।