आवेदन में कहा – कानून की जानकारी ना होने और बहकावे में आकर की शिकायत, राशि का नहीं हुआ कोई लेन देन

अंबिकापुर: गत मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे अम्बिकापुर के मोमिनपुरा निवासी आवेदक मुस्तकिम के द्वारा कलेक्टर सरगुजा के समक्ष हल्का पटवारी द्वारा नक्शा काटने के एवज में 10 हजार रूपए रिश्वत मांगने पर
आवश्यक कार्यवाही करने आवेदनपत्र प्रस्तुत किया गया था जिसपर अगले ही दिन बुधवार को उक्त आवेदक द्वारा पुनः कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर आरोप को निराधार बताया है। बुधवार को प्रस्तुत आवेदन में आवेदक ने कहा है कि कानून की जानकारी ना होने और बहकावे में आकर शिकायत की गई थी।

बता दें कि बुधवार को आवेदक मुस्तकिम के द्वारा  कलेक्टर को शिकायत वापस लेकर शिकायत को खारिज कर नस्तीबद्ध करने आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिसमें आवेदक ने कहा है कि शिकायत के पश्चात उन्हें जानकारी हुई कि हल्का पटवारी द्वारा जांच प्रतिवेदन न्यायालय तहसीलदार अम्बिकापुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है। वर्तमान में आवेदित भूमि पर धान की खड़ी फसल लगी हुई है, इसलिये लाल स्याही से नक्शा का बटांकन किया जाना सम्भव नहीं था। आवेदक ने शिकायत पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहने एवं फसल कटने के पश्चात सार्वजनिक रास्ता हेतु त्यजन के लिये विधिवत आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जाने की बात कही है। आवेदक ने यह भी बताया है कि कानून की जानकारी नहीं होने तथा दूसरे के बहकावे में आकर शिकायत प्रस्तुत की गई, उनके द्वारा इस मामले में किसी तरह की राशि का लेन देन नहीं किया गया है और आरोप को निराधार बताते हुए उक्त शिकायत को खारिज कर नस्तीबद्ध करने का आवेदन दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!