नई दिल्ली. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का पांचवा टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है. तीसरे दिन के खेल में कुछ ऐसा हुआ जिसकी भनक शायद ही किसी को थी. शनिवार 29 जुलाई को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास का ऐलान कर दिया. आपको बता दें कि ये वहीं गेंदबाज हैं] जिन्हें साल 2007 में युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के मारे थे. उनके पिता ब्रायन ब्रॉड भी इंटरनेशनल कर चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 25 टेस्ट में 6 शतक के सहारे 1600 से अधिक रन बनाए. आइए जानते हैं कैसा रहा ब्रॉड पूरा करियर.
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे. उन्होंने अपने करियर में 167 टेस्ट में 600 से भी ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. अब तक उनके नाम 602 विकेट हैं. वनडे में 121 मैचों में वह 178 विकेट ले चुके हैं. टी20 करियर में स्टुअर्ट ब्रॉड 56 मैच ही खेल सके हैं. ब्रॉड ने 56 मैचों में 65 विकेट झटके हैं. ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर में कुल 20 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. वहीं 3 बार उन्होंने 10 विकेट लिए हैं.
अमूमन एक मां 9 महीने के बाद अपने बच्चे को जन्म देती है. लेकिन ब्रॉड अपनी मां की कोख से 12 हफ्ते पहले ही बाहर आ गए थे. उनकी जान खतरे में थी लेकिन एक जॉन नाम के डॉक्टर ने उनकी जान बचाई थी. 16 साल की उम्र में वह खुद को हॉकी का बेस्ट गोलकीपर कहते थे. उन्होंने लिसेस्टरशायर और मिडलैंड्स के लिए हॉकी खेला हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में आज तक सिर्फ 8 गेंदबाज 800 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. इसमें स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम भी शामिल है. वह अब तक 843 विकेट ले चुके हैं. यह कारनामा उन्होंने कुल 343 मैच में किया. अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा विकेट मुथ्थैया मुरलीधरन के नाम (1347) है. स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी हैं.